
आईपीएल का 18वां सीजन अब से कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना चुका आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। और पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो पांच बार की चैंपियन टीम 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन भी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन एमएस धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को हैंडओवर कर दी थी। हालांकि, टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। अब देखना है कि रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है।
रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड
- मैच- 14
- जीत- 7
- हार- 7
- जीत प्रतिशत- 50
ऊपर दिए आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 14 मैचों में से गायकवाड़ ने CSK को सात में जीत दिलाई, जबकि सात मैचों में हार मिली। गौरतलब है कि 2024 का सीजन CSK के साथ बतौर कप्तान उनका पहला कार्यकाल था।
आईपीएल में कप्तान के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन
- 14 – मैच
- 14 – पारी
- 583 – रन
- 108* – सर्वोच्च स्कोर
- 53.00 – औसत
- 141.16 – स्ट्राइक रेट
- 1 – शतक
- 4 – अर्द्धशतक
ऊपर दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि कप्तानी का गायकवाड़ के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कप्तानी का जिम्मा उठाते हुए भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में सीएसके को आगामी सीजन में भी रुतुराज गायकवाड़ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का फुल स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल