
IPL 2025: जारी आईपीएल 2025 का 40वां मैच आज 22 अप्रैल, मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली ने होम टीम लखनऊ को टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जा गए इस मुकाबले में 160 रनों का टारगेट दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए रखा है। टीम के लिए एडेन मार्करम ने 52 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
एलएसजी बनाम डीसी, पहली पारी का हाल
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 159 रन बनाए।
इससे पहले टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 52 और मिचेल मार्श ने 42 रनों की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, आज निकोलस पूरन (9) और अब्दुल समद (2) बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे। तो वहीं, अंत में आयुष बडोनी ने 36 रनों की पारी खेली, और टीम को एक प्रतिस्पर्धी टोटल तक पहुंचाने में मदद की।
देखने लायक बात होगी कि क्या दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 160 रनों के टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स – एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि विश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव।
दिल्ली कैपिटल्स – अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुशमांता चमीरा, मुकेश कुमार।