
आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले हाल में ही, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भगवान श्री गणेश की पूजा करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर राहुल की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, आईपीएल के 18वें सीजन में राहुल दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में डीसी मैनेजमेंट ने 14 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर, टीम के साथ जोड़ा था।
देखें केएल राहुल की इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो
दूसरी ओर, आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने विजयी अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच विशाखापत्तनम के वाइजैग क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
साथ ही आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया है। तो वहीं पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया है। देखने लायक बात होगी कि इन दोनों की लीडरशिप में साल 2020 आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट डीसी, आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) का फुल स्क्वाॅड
केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस (उपकप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल. डोनावेन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टॉर्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार