
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। जो आईपीएल इतिहास का दूसरा हाईएस्ट टोटल है।
ईशान किशन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के लिए तूफानी शतक बनाया। ईशान किशन ने 47 गेंद पर 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 106* रन की विस्फोटक पारी खेली।
बीसीसीआई ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया था बाहर
बता दें कि, ईशान किशन को पिछले साल बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। यही नहीं भारतीय खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने भी मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।
हालांकि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय खिलाड़ी पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। ईशान किशन ने भी हैदराबाद टीम को निराश नहीं किया और आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ही उन्होंने शतक बना दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान ने किया यह कमाल
ईशान किशन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी हुई है। उन्होंने 2024 संस्करण में दिलीप ट्रॉफी में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका था। जबकि बाकी टूर्नामेंट में भी ईशान ने शानदार फॉर्म दिखाया।
ईशान किशन आईपीएल 2025 में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू में शतक बनाने वाले भी ईशान किशन पहले खिलाड़ी हैं। ईशान किशन ने यह रन 222 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 287 रन बनाने होंगे।