
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले एमएस धोनी, भारत के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट में काफी फेमस है। आईपीएल में चेन्नई फ्रेंचाइजी से धोनी को काफी प्यार मिलता है। साल 2020 से क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
तो वहीं, जब कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स का मैच किसी अन्य टीम से होता है, तो उस टीम के होम ग्राउंड पर भी सीएसके मैच फैंस देखने पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए एक लीग मैच के दौरान देखने को मिला था।
मैच में लखनऊ का होम ग्राउंड होने के बावजूद सीएसके फैंस हर तरह नजर आ रहे थे, और एक पीला जनसैलाब इकाना क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला था। दूसरी ओर, अब हाल में ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान, जो आगामी सीजन में एलएसजी टीम में मेंटर की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं, उनसे जब पूछा गया कि कब तक लखनऊ के होमग्राउंड पर पीला जनसैलाब देखने को मिलेगा, तो उन्होंने एक बड़ा ही मजेदार जबाव दिया है।
जहीर खान ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि हाल में ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर की एक काॅन्फ्रेंस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में जहीर खान ने कहा- जब तक एमएस धोनी हैं, तब तक सभी स्टेडियमों में पीला रंग छाया रहेगा। ऐसा ही होना चाहिए। सभी उन्हें प्यार करते हैं। जब तक वे खेल रहे हैं, तब तक ऐसा होता रहेगा।
देखें जहीर खान की यह वायरल वीडियो
IPL 2025 में LSG की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिकाॅर्ड 27 करोड़ में खरीदा था। वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आगामी सीजन के लिए मैनेजमेंट ने पंत को कप्तान बनाया है। देखने लायक होगा कि पंत की कप्तानी में एलएसजी कैसा प्रदर्शन करने वाली है?









