
पिछले सीजन की आईपीएल फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने 2025 सीजन की शुरुआत करेगी। SRH पैट कमिंस की कप्तानी में अपने घर पर रविवार को होने वाले डबल-हेडर में सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। पिछले साल, SRH के बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामकता दिखाया और एक स्टैंडर्ड स्थापित किया।
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीते थे और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत का शानदार रिकॉर्ड बनाया था। SRH 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ़ घरेलू मैदान पर सिर्फ़ एक मैच हारी थी।। वहीं फाइनल में KKR के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
हैदराबाद फ्रेंचाइजी का आईपीएल में अपने होम ग्राउंड पर प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। उसने अब तक अपने घरेलू मैदान पर कुल 71 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 38 मैचों में जीत मिली है, जबकि 31 में हार हुई है। वहीं दो मैच टाई भी रहे हैं। हालांकि, पिछले सीजन टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा खेल दिखाया था। अब आगामी सीजन में टीम अपने फैन्स के सामने बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेगी।
घरेलू मैदान पर SRH के आंकड़े
- मैच खेले- 71
- जीत- 38
- हार- 31
- टाई- 2
इस सीजन की बात की जाए तो SRH पहले आठ दिनों में तीन मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत लगातार दो घरेलू मैचों से होगी। उसके बाद, वे घरेलू और बाहरी वेन्यू पर बारी-बारी से खेलेंगे। उनका लीग चरण बेंगलुरु और लखनऊ में दो बाहरी मैचों के साथ समाप्त होगा।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम भले ही खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन शानदार बल्लेबाजों और गेंदबाजों की एक पूरी पावर-पैक टीम ने 2024 तक शानदार सफर तय किया है। पिछले सीजन वह चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इस बार उस गलती को फ्रेंचाइजी सुधारना चाहेगी।