
हर सीजन की तरह एक बार फिर इस सीजन भी ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। आईपीएल 2025 में पंजाब के पास स्टार खिलाड़ियों से भरी लाइन अप है। इस बार पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी अगुवाई में केकेआर को चैंपियन बनाया था। आइए हम आपको उन प्लेयर्स के नाम बताएंगे, जो इस सीजन अपने प्रदर्शन से पंजाब की तकदीर को पलट सकते हैं।
1) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाया है। अय्यर के कंधों पर इस सीजन कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी। पअय्यर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। श्रेयस अगर अपनी हालिया फॉर्म को ही आईपीएल 2025 में बरकरार रखने में सफल रहे, तो पंजाब इस सीजन खिताब अपने नाम कर सकती है। घरेलू टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी अय्यर का बल्ला जमकर गरजा। भारत की ओर से श्रेयस ने सर्वाधिक रन बनाए थे।
2) अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
श्रेयस अय्यर पर जहां बैटिंग की जिम्मेदारी होगी तो गेंद से यह कारनामा अर्शदीप सिंह करके दिखाएंगे। अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के साथ-साथ अर्शदीप डेथ ओवर्स में अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। इस सीजन वो भी टीम के लिए स्टार परफॉर्मर बन सकते हैं।
3 युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। चहल अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने की काबिलियत रखते हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में खेले 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे। खास बात यह है कि चहल बीच के ओवर्स में बॉलिंग करने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी अपनी चतुर गेंदबाजी से खेल को पलट सकते हैं। इस सीजन पंजाब किंग्स के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।