
आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। पिछले 16 साल से आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में एक बार भी मात नहीं दी है। चेन्नई टीम ने अपने घर में हमेशा ही आरसीबी के खिलाफ दबाव डाला है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसे मैच के बारे में जिसमें आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त मिली है।
1- जब हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और जडेजा ने आरसीबी के बल्लेबाजी लाइनअप को कर दिया था तहस-नहस

आईपीएल 2019 में आरसीबी टीम का बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत था। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन तिकड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 70 रन पर ढेर कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी की।
जहां एक तरफ हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट झटके वहीं जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए। चेन्नई में यह अभी तक का आईपीएल मैच का सबसे कम स्कोर है।
2- जब रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय ने आरसीबी के खिलाड़ियों की जमकर लगाई थी क्लास

आईपीएल 2014 में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। टीम की ओर से मुरली विजय ने 95 रन की धुआंधार पारी खेली थी जबकि माइकल हसी ने 62 रन का योगदान दिया था।
जवाब में रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 58 रन से अपने नाम किया।
3- आईपीएल 2011 के फाइनल में आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर

आईपीएल 2011 का फाइनल मैच चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया था। इस मैच में माइकल हसी ने 83 रन बनाए थे जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए।
जवाब में चेन्नई टीम के स्पिनर्स ने काफी अच्छी गेंदबाजी की जिसकी वजह से आरसीबी टीम 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता और आरसीबी के ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया।