IPL 2025: CSK vs KKR, मैच-25 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

अप्रैल 10, 2025

Spread the love
CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)

जारी आईपीएल सीजन का 25वां मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 11 अप्रैल को चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 में सीएसके खेले गए पांच मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि केकेआर ने खेले गए पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है। तो वहीं, तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। खैर, इस मैच में ये तीन प्लेयर बैटल देखने को मिल सकती हैं:

1. रुतुराज गायकवाड़ बनाम सुनील नारायण

Sunil Narine (Photo Source: BCCI/IPL)

चेन्नई बनाम कोलकाता मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नारायण के बीच बड़ा प्लेयर बैटल देखने को मिल सकता है। बता दें कि गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में नारायण के खिलाफ 128.6 के स्ट्राइक रेट और 63 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। तो वहीं, नारायण ने कुल एक बार गायकवाड़ को आउट भी किया है।

2. अजिंक्य रहाणे बनाम आर अश्विन

Ajinkya Rahane (Pic Source-X)

चेन्नई बनाम कोलकाता मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन के बीच दूसरी बड़ी प्लेयर बैटल देखने को मिल सकती है। बता दें कि रहाणे ने अश्विन के खिलाफ 10 की औसत से सिर्फ 60 रन ही बनाए हैं। तो वहीं, आश्विन ने रहाणे को कुल 6 बार आईपीएल में आउट भी किया है। दोनों के बीच फैंस को एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

3. एमएस धोनी बनाम वरुण चक्रवर्ती

MS Dhoni (Photo Source: X)

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में धोनी और चक्रवर्ती के बीच की जंग, सबसे बड़ी प्लेयर बैटल होने वाली है। बता दें कि कुछ वीडियोज भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिसमें चक्रवर्ती का सामना करने में धोनी को काफी परेशानी होती है। आईपीएल में धोनी चक्रवर्ती के खिलाफ सिर्फ 11 रन ही बना पाए हैं। तो वहीं, चक्रवर्ती ने कुल 3 बार धोनी को आउट भी किया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है