
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने-अपने शुरुआती मैचों में जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है।
आरसीबी ने इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को हराया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया था। सुनील नारायण (44) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली, लेकिन इनके बाद आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फिल साल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 17वें ओवर में ही आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या को उनके शानदार स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी। नूर अहमद के मैच विनिंग गेंदबाजी की बदौलत पहले MI को 155/9 के स्कोर पर रोका। इसके बाद चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए।
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्ड
मैच खेले गए | 86 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 47 |
चेज करते हुए जीत | 37 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 02 |
पहली पारी औसत स्कोर | 164 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 246 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 211 |
पिच का हाल
एमए चिदंबरम की पिच संतुलित होगी और स्पिनरों को अच्छी मदद मिलेगी। जैसे-जैसे गेंद पुराना होगा, बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाएगा। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।