
आईपीएल 2025 का चौथा मैच आज यानी 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल व्यक्तिगत कारणों से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे।
दरअसल, केएल राहुल पहली बार पिता बनने वाले हैं और दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने भी उन्हें खास परमिशन दे दी है। रविवार की रात को केएल राहुल अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी किसी भी समय मां बन सकती हैं। यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अब केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली टीम से वापस जुड़ सकते हैं।
केएल राहुल के एक परिवार के दोस्त ने कहा कि, ‘वह अपने घर अपनी पत्नी का साथ देने के लिए पहुंच चुके हैं और किसी भी समय वह पिता बन सकते हैं। हालांकि, अगले मैच के लिए वह पूरी तरह से उपलब्ध हैं।’
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 12 करोड़ रुपए में अपनी टीम में किया शामिल
बता दें कि, केएल राहुल पिछले तीन आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ थे। यही नहीं उन्होंने पिछले तीन सीजन में लखनऊ टीम की कप्तानी भी की थी। शुरुआती दो सीजन उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने कप्तानी से निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को रिलीज कर दिया। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली टीम ने उनको 12 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
केएल राहुल इस समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि आईपीएल 2025 में राहुल को दिल्ली टीम में एक नई भूमिका में देखा जा सकता है। वह इस सीजन में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह बहुत ही बड़ा फैसला होने वाला है कि वह राहुल की जगह किस खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग XI में शामिल करते हैं?