
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज 24 मार्च को जारी आईपीएल 2025 का एक रोमांचक मैच खेला गया। बता दें कि विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट के मामूली अंतर से रोमांचक जीत हासिल की है।
एलएसजी से मिले 210 रनों के लक्ष्य का जब डीसी पीछा करने उतरी, तो एक समय लग रहा था कि वह यह मैच को आसानी से हार जाएगी। लेकिन इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66* रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर, लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीन ली। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स के बारे में:
1. मिचेल स्टार्क द्वारा निकोलस पूरन को बोल्ड आउट करना
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 15वें ओवर में खतरनाक दिख रहे निकोलस पूरन को क्लीन बोल्ड आउट कर, मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा विकेट दिलाया। पूरन 30 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए।
2. विपराज निगम और आशुतोष शर्मा की साझेदारी
लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय दिल्ली कैपिटल्स ने 113 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इस समय डेब्यू कर रहे विपराज निगम ने 15 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, और आशुतोष शर्मा के साथ 7वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर, अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
3. आशुतोष शर्मा की इम्पैक्ट पारी
इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा जब मुकेश कुमार की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे, तो उस समय दिल्ली कैपिटल्स ने 65 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 66* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। बता दें कि यह दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आईपीएल में अब तक किया गया सबसे बड़े टोटल का सफल रन-चेज भी है।