
IPL 2025, DC vs LSG: आईपीएल के जारी सीजन का चौथा मैच आज 24 मार्च, सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। बता दें कि विशाखापत्तनम के ACA-VDCA में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट के मामूली अंतर से हरा दिया है।
मैच में एलएसजी ने डीसी के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे डीसी ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा द्वारा खेली गई 31 गेंदों में 66* रनों की मैच विनिंग पारी के चलते 1 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।
आईपीएल 2025, दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 209 रन बनाए। साथ ही टीम के लिए डेविड मिलर 19 गेंदों में पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो टीम ने पावरप्ले में 64 रन खाने के बाद, हल्की वापसी की और मिडिल ऑर्डर में कुछ विकेट झटके। डीसी की ओर से मिचेल स्टार्क को 3 और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा विपराज निगम और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.3 ओवर में 1 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। डीसी के लिए आशुतोष शर्मा ने 66* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा विपराज निगम ने 39 और फाफ डु प्लेसिस ने 29 रनों की उपयोगी पारी खेली।