
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। थोड़े समय के लिए इस टूर्नामेंट को रोक दिया गया था लेकिन अब यह 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें शुभमन को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। यह वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का है। एक और वीडियो में सलामी बल्लेबाज अपने टीम के साथियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आए।
यह रही वीडियो:
धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक काफी अच्छा रहा है और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं। शुभमन गिल ने जारी सीजन में 11 पारी में 50 के ऊपर के औसत और 152.55 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर है। गुजरात टाइटंस टीम भी यही चाहेगी कि कप्तान धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बचें हुए मुकाबलों में भी मैच विनिंग पारी खेलें।
गिल के अलावा उनके ओपनिंग पॉर्टनर साई सुदर्शन का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है और 11 पारी में उन्होंने 46.27 के औसत और 153 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 509 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम ने 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है।
गुजरात टाइटंस को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 मई को खेलना है जबकि उसके बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 22 मई को मैच खेलेंगे। फ्रेंचाइजी अपना अंतिम लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 मई को खेलेगी।








