
इस समय आईपीएल 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव किए गए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को शामिल किया गया है। मोईन अली को घातक तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग XI में जगह मिली है। मोईन अली ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आक्रामक गेंदबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीता था।
मोईन अली की गेंदबाजी की वजह से ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI में भी बड़ा बदलाव हुआ है। श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर कमिंडु मेंडिस की प्लेइंग XI में वापसी हुई है। कमिंडु मेंडिस के अलावा सिमरजीत सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच टीम हारी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इतने मैच में एक में जीत और दो में हार झेली है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंकृष राघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रामदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, कमिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी