
आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से शिकस्त दी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 234 रन ही बना पाई। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। शार्दुल ठाकुर आज महंगे साबित हुए, लेकिन अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल को पवेलियन का रास्ता दिखा कर उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
आइए आपको लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स बताते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के टॉप-3 मोमेंट्स
1. निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 24 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंदों में 87* रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 241,67 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 8 छक्के लगाए। पूरन ने अपनी पारी के दौरान कोलकाता के प्रमुख गेंदबाज आंद्रे रसेल को आड़े हाथों लेकर 18वें ओवर में कुल 24 रन बनाए। जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे।
2. लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बनाए। साथ ही पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई।
3. आंद्रे रसेल का विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स को 24 गेंदों में जीत के लिए 54 रन की जरूरत थी, तब आंद्रे रसेल क्रीज पर मौजूद थे। शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए 17वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल ने लॉन्ग-ऑफ की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन डेविड मिलर ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ केकेआर को बड़ा झटका दिया। आंद्रे रसेल 4 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना पाए और कोलकाता को 185 के स्कोर पर सातवां झटका लगा।