
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से करारी शिकस्त दी। कोलकाता ने अपने घर ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 200 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवरों में 120 पर सिमट गई।
कोलकाता की जीत में बड़ी भूमिका वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने निभाई, जिन्होंने 3-3 विकेट झटके। वहीं, वेंकटेश अय्यर (60) और अंगकृष रघुवंशी (50) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आइए आपको इस मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स के बारे बताते हैं।
KKR vs SRH मैच के टॉप-3 मोमेंट्स
1. कामिंदु मेंडिस का दोनों हाथों से गेंदबाजी करना
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 13वां ओवर डेब्यूटेंट कामिंदु मेंडिस ने डाला था। इस दौरान वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए नजर आए। वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन कर सकते हैं वहीं बाएं हाथ से वो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं। यह एक ऐसा हुनर जो किसी किसी गेंदबाजों में ही होता है। उन्होंने मैच में सिर्फ एक ओवर की डाला, जिसमें उन्होंने 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
2. वैभव अरोरा का विकेट मेडन ओवर और रहाणे का शानदार कैच
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर वैभव अरोरा ने डाला, जो विकेट मेडन ओवर था। पहली ही गेंद पर वैभव ने ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। ईशान के विकेट के पीछे अजिंक्य रहाणे की शानदार फील्डिंग भी हाथ था, जिन्होंने डाइव लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ा। ईशान के आउट होने के बाद ओवर की बची पांच गेंदों का सामना कामिंदु मेंडिस ने किया, जिस पर वह कोई रन नहीं बना पाए।
3. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बीच की साझेदारी
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका 106 के स्कोर पर लगा, जब अंगकृष रघुवंशी 50 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की जोड़ी ने टीम को अच्छी पोजिशन में रखते हुए पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह ने अपना कमाल दिखाते हुए 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए।