
आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैच में 5 में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो 7 मैच में उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है और टीम 10 अंकों के साथ इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को इस मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो इस मैच में उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव किया है। मोहित शर्मा प्लेइंग XI से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज दुश्मंथा चामीरा को टीम में शामिल किया गया है। यह दुश्मंथा चामीरा का इस सीजन का पहला मुकाबला है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की इस मैच में सेम टीम है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि दोनों ही टीम इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को इस मैच में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
यह रही लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI:
एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चामीरा, मुकेश कुमार