Ipl 2025: Lsg ने ऋषभ पंत के लिए खर्च किए 27 करोड़, साथ ही अपने स्क्वॉड को भी किया पूरा, देखें यहां

नवम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कई धमाकेदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स पूरी तरह से तैयार दिख रही है। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

ऋषभ पंत अब इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आगामी सीजन की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि लखनऊ फ्रेंचाइजी राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जरूर शामिल करेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। ऐसा भी कहा जा सकता है कि आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे। हालांकि फ्रेंचाइजी की ओर से अभी इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन के अलावा डेविड मिलर को भी अपनी टीम में शामिल किया है। डेविड मिलर को भी टी20 फॉर्मेट में दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को रिटेन किया था। आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने गेंदबाजी लाइनअप को भी मजबूत किया है जबकि उन्होंने कई धुआंधार ऑलराउंडर को भी खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी आगामी सीजन में लखनऊ टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा गेंदबाजी लाइनअप में टीम के पास मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, मोहसिन खान, शमार जोसेफ भी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना आगामी सीजन में किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।

यह रहा लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा स्क्वॉड:

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, एम. सिद्धार्थ, शमार जोसेफ, दिग्वेष सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, आर्य ज्वेल, हिम्मत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, अरशीन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के

नामरोलप्राइस
ऋषभ पंतबल्लेबाज27 करोड़
निकोलस पूरनबल्लेबाज21 करोड़
मयंक यादवगेंदबाज11 करोड़
रवि बिश्नोईगेंदबाज11 करोड़
आवेश खानगेंदबाज9.75 करोड़
आकाश दीपगेंदबाज8 करोड़
डेविड मिलरबल्लेबाज7.50 करोड़
अब्दुल समदऑलराउंडर4.20 करोड़
आयुष बडोनीऑलराउंडर4 करोड़
मोहसिन खानगेंदबाज4 करोड़
मिचेल मार्शऑलराउंडर3.40 करोड़
शाहबाज अहमदऑलराउंडर2.40 करोड़
एडन मार्करमबल्लेबाज2 करोड़
एम. सिद्धार्थगेंदबाज75 लाख
शमार जोसेफगेंदबाज75 लाख
दिग्वेष सिंहगेंदबाज30 लाख
प्रिंस यादवगेंदबाज30 लाख
आकाश सिंहऑलराउंडर30 लाख
युवराज चौधरीगेंदबाज30 लाख
आर्य ज्वेलबल्लेबाज30 लाख
हिम्मत सिंहबल्लेबाज30 लाख
राजवर्धन हैंगरगेकरगेंदबाज30 लाख
अरशीन कुलकर्णीगेंदबाज30 लाख
मैथ्यू ब्रीट्ज़केबल्लेबाज75 लाख



IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत



IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज-



एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-



विराट कोहली ने 2024 में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम



IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



भारत ने कितनी बार जीता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें यहां-



BGT में किस बल्लेबाज ने खेली है सर्वोच्च पारी?



IPL 2025 में नहीं खेलेंगे ये 8 स्टार खिलाड़ी



ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी



2024 में T20Is में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8