IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के आगामी 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आज 24 नवंबर से सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में शुरू हो चुका है। दो दिन चलने वाले इस ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नजर आने वाली है। हालांकि, इनमें से कुल 204 खिलाड़ी ही अधिकतम बिक सकते हैं।
दूसरी ओर, इस नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि पंत ने आईपीएल नीलामी में नया रिकाॅर्ड बना दिया है, और वह नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
पंत को रिकाॅर्ड 27 करोड़ रुपए देकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने साथ जोड़ लिया है। पंत द्वारा आईपीएल में यह रिकाॅर्ड बनाने के बाद, फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ी को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। पंत की ऑक्शन में आखिरी वैल्यू 20.75 करोड़ रुपए थी, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लगाई थी।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स द्वारा राइट टू मैच कार्ड करने के बाद, LSG ने उन्हें अधिकतम 27 करोड़ रुपए देने का फैसला किया। लेकिन इतनी बड़ी राशि में दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को लेने से मना कर दिया। बता दें कि साल 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले पंत ने आईपीएल में खेले गए 111 मैचों में 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से कुल 3284 रन बनाए हैं।
फिलहाल, पंत ऑस्ट्रेलिया में बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। देखने लायक बात होगी कि आईपीएल के आगामी सीजन में पंत लखनऊ की ओर से कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?