इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस पूरे सीजन में वेंकटेश का प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन रहा था। हालांकि इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बोली की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।
हालांकि अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की। वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 14 मैच में 46.25 के औसत और 158.80 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन 4 अर्धशतक जड़े थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और 14 मैच में वेंकटेश ने 28 के ऊपर के औसत और लगभग 146 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए थे।
वेंकटेश अय्यर ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 50 मैच में 31.57 के औसत और 137.13 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं। उनका इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 104 रन का है।
वेंकटेश अय्यर आगामी सीजन में भी छोड़ना चाहेंगे अपनी छाप
वेंकटेश अय्यर ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ तीन ही विकेट झटके हैं। लेकिन एक गेंदबाज के रूप में भी वेंकटेश काफी घातक साबित हो सकते हैं। फिलहाल आगामी सीजन में भी इस बेहतरीन खिलाड़ी को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
पिछले काफी समय से वेंकटेश अय्यर भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर इतनी बड़ी रकम लगाई है। कोलकाता टीम के तमाम फैंस इस बात से काफी खुश होंगे कि आगामी सीजन में भी वेंकटेश अय्यर को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।