
आईपीएल 2025 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी। ऐसा इसलिए कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर बोला है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34 पारियों में 913 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.33 और औसत 30.43 का रहा है। कोहली ने एमआई के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 92* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अब कोहली एक बार मुंबई के खिलाफ बल्ले से आग उगलना चाहेंगे।
यहां देखें कोहली का एमआई के खिलाफ आंकड़े
पारी- 34
रन- 913
सर्वोच्च स्कोर- 92*
औसत- 30.43
स्ट्राइक रेट- 127.33
अर्धशतक- 5
दोनों टीमों को मिली पिछले मैच में हार
बात करें मुंबई इंडियंस की तो उन्हें लखनऊ के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडन मार्करम के अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मुंबई के लिए मैच में हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मुंबई को शुरुआती झटके लगे और टीम मुश्किल में पड़ गई, लेकिन सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने अहम साझेदारी की। हालांकि, चेज के दौरान तिलक वर्मा स्लो खेले और अंत में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पांड्या 28* (16) ने उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन अंत में वे भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो, उसे घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुरी तरह हार मिली। मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरु की धीमी पिच पर अपनी पिछली टीम को तहस-नहस कर दिया और तीन विकेट हासिल किए। लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड ने उपयोगी पारी खेली और टीम को 169-8 के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन यह स्कोर गुजरात के लिए पर्याप्त नहीं था। गुजरात ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने साई सुदर्शन की शुरुआत को भुनाते हुए टीम को जीत दिलाई।