Ipl 2025: Pbks के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है गुजरात की ताकत, जानें Gt की बॉलिंग स्ट्रेंथ

मार्च 24, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Rashid Khan (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2025 का पांचवा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच 25 मार्च को खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 में इन दोनों ही टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था हालांकि 2025 सीजन में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर को करते हुए देखा जाएगा।

गुजरात टाइटंस टीम की बात की जाए तो उनका गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत दिख रहा है। टीम के पास ऐसे कई धाकड़ गेंदबाज हैं जो आगामी सीजन में घातक गेंदबाजी जरूर करना चाहेंगे। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं गुजरात टाइटंस के तीन बेहतरीन गेंदबाज जिनकी वजह से टीम का बॉलिंग लाइनअप काफी मजबूत दिख रहा है।

1- राशिद खान

Rashid Khan (Photo Source: BCCI/IPL)

राशिद खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में गिना जाता है और गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है और आईपीएल में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है।

राशिद खान के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी आईपीएल में भाग ले चुके हैं। राशिद खान बल्लेबाजी में भी धुआंधार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। राशिद खान ने 121 आईपीएल मैच में 21.43‌ के औसत से 149 विकेट झटके हैं। आईपीएल 2025 में भी उन्हें धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

2-‌ मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)

पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद सिराज को खेलते हुए देखा नहीं गया है और आईपीएल 2025 में उन्हें घातक गेंदबाजी करते हुए राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह फिर से बनाते हुए देखा जा सकता है। मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए देखा नहीं गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस से पहले मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने 93 आईपीएल मैच में 30.34 के औसत से 93 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 21 रन पर चार विकेट रहा है।

3- इशांत शर्मा

Ishant Sharma (Photo Source: BCCI/IPL)

इस लिस्ट में इशांत शर्मा का नाम देखकर काफी लोग हैरान होंगे लेकिन दिग्गज खिलाड़ी को 2025 सीजन में धुआंधार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और आईपीएल 2025 में भी उन्हें खेलने का काफी अनुभव है। पावरप्ले के साथ-साथ इशांत शर्मा अंतिम ओवर में भी काफी घातक साबित हो सकते हैं।

इशांत शर्मा ने आईपीएल में भी हमेशा काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है। अनुभवी खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 110 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.48 के औसत से 92 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद सिराज और बाकी गेंदबाजों को ईशांत शर्मा से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।‌ इशांत शर्मा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 12 रन पर 5 विकेट रहा है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8