IPL 2025 Points Table: हार के बाद RCB को हुआ तगड़ा नुकसान, छीन गई नंबर-1 की बादशाहत

अप्रैल 3, 2025

No tags for this post.
Spread the love
RCB vs GT (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने 8 विकेट से मैच अपने नाम लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, यह इस सीजन में बेंगलुरु की पहली हार है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। GT की जीत में सिराज और जोस बटलर ने बड़ी भूमिका निभाई। सिराज ने अपने स्पैल में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73* रन की विस्फोटक पारी खेली।

आइए आपको गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल बताते हैं-

RCB vs GT मैच के बाद तीसरे स्थान पर पहुंची बेंगलुरु की टीम

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस जीत के बाद भी चौथे स्थान पर कायम है। इन्होंने भी अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली है।

टॉप पर पहुंचा पंजाब किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा हुआ। टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

Noटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
1पंजाब किंग्स2200041.485
2दिल्ली कैपिटल्स2200041.320
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3210041.149
4गुजरात टाइटंस3210040.807
5मुंबई इंडियंस3120020.309
6लखनऊ सुपर जायंट्स312002-0.150
7चेन्नई सुपर किंग्स312002-0.771
8सनराइजर्स हैदराबाद312002-0.871
9राजस्थान रॉयल्स312002-1.112
10कोलकाता नाइट राइडर्स312002-1.428
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8