IPL 2025 Purse of all teams: मेगा ऑक्शन में PBKS के पास होगा सबसे ज्यादा पैसा, 110+ करोड़ कर सकते हैं खर्च

नवम्बर 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love
IPL Auction (Photo Source: X)

IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट फ्रेंचाइजी को सौंप दी है। 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके बाद अब सभी की नजरें मेगा ऑक्शन पर है जो इस महीने के अंत में होने की संभावना है। वहीं अब नजरें इस पर भी टिकी होंगी कि कौन सी फ्रेंचाइजी के पर्स में कितनी रकम है और वो मेगा ऑक्शन में कौन सबसे ज्यादा पर्स के साथ टेबल पर उतरेगी।

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ पंजाब किंग्स टेबल पर होगी। पंजाब किंग्स एकमात्र टीम है, जिसके खाते में 110 करोड़ रुपये से अधिक की रकम है। PBKS को छोड़कर किसी अन्य टीम के पर्स में 90 करोड़ रुपये भी बाकी नहीं हैं। 120-120 करोड़ रुपये का पर्स सभी टीमों के पास था। ऐसे में सबसे कम रकम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के पास होगी।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ये वो दो टीमें हैं जिन्होंने 6-6 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। हालांकि, आप यहां जान लीजिए कि कौन सी टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कितने पर्स के साथ उतर सकती है। जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे पंजाब किंग्स के पास होंगे।

वहीं आगामी  मेगा ऑक्शन के लिए दूसरा सबसे बड़ा पर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास है। आरसीबी ने सिर्फ 3 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। वे 3 आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में भी 73 करोड़ रुपये हैं, जबकि 69-69 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के पास हैं। बाकी अन्य किसी टीम के पास 60 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं हैं।

बचे हुए पर्स और RTM (Purse and RTMs; Team-wise):

टीमपर्स बाकीRTM कार्ड बाकी
KKR 51 करोड़0
RCB 83 करोड़3
CSK 55 करोड़1
PBKS 110.50 करोड़4
LSG 69 करोड़1
GT 69 करोड़1
MI 45 करोड़1
RR 41 करोड़0
DC 73 करोड़2
SRH 45 करोड़1
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8