IPL 2025: RCB vs GT मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स, जिसने बटोरी सुर्खियां

अप्रैल 2, 2025

Spread the love
RCB (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। गुजरात की टीम ने 17.5 ओवरों में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73* रनों की विस्फोटक पारी खेल जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बटलर के अलावा साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 30* रन की अहम पारी खेली।

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के बाद आइए आपको टॉप-3 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं-

RCB vs GT मैच के टॉप-3 मोमेंट्स

1. सिराज ने छक्का खाने के बाद फिल साल्ट को किया बोल्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का पांचवां ओवर सिराज ने डाला था। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फिल साल्ट ने 105 मीटर लंबा करारा छक्का लगाया था। लेकिन फिर अगली ही गेंद पर सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर बदला लिया। फिल साल्ट 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।

2. लियम लिविंगस्टोन ने राशिद खान के खिलाफ एक ओवर में लगाए 3 छक्के

लियम लिविंगस्टोन ने राशिद खान द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर में 3 छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 20 रन बनाए थे और लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों में महत्वपूर्ण अर्धशतक भी पूरा किया। लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों में एक चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रन की बहुमूल्य पारी खेली, जिसके बल पर ही बेंगलुरु 169 का सम्मानजनक टोटल बोर्ड पर लगा पाई।

3. जोस बटलर का शानदार फिनिश

जोस बटलर ने जोश हेजलवुड द्वारा डाले गए 18वें ओवर में तीन छक्के जड़ टीम को शानदार जीत दिलाई। बटलर ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है