IPL 2025, RCB vs RR: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

अप्रैल 23, 2025

Spread the love
RCB vs RR (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने घरेलू मैदान, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी तीन मैच गंवाए हैं। आरसीबी ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं।

RCB ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 157 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो, अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर है और लगातार चार मैच हार चुकी। जयपुर में एलएसजी के खिलाफ उनका आखिरी मैच था, जिसमें उन्हें शिकस्त मिली। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। ऐसे में वह चिन्नास्वामी में जीतकर वापसी करना चाहेगी।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच खेले गए 97
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत41
चेज करते हुए जीत52
नो रिजल्ट04
टाई01
पहली पारी का औसत स्कोर177
हाईएस्ट टीम टोटल287
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल213

खिलाड़ियों का आमना-सामना

विराट कोहली बनाम संदीप शर्मा

विराट कोहली ने संदीप शर्मा खिलाफ अब तक 81 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 143.20 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने सात बार अपना विकेट गंवाया है।

यशस्वी जायसवाल बनाम भुवनेश्वर कुमार

जायसवाल इस टूर्नामेंट में लय में नजर आए हैं। भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। अब एक बार फिर से दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना होने जा रहा है। आईपीएल में यशस्वी जायसवाल ने तेज गेंदबाज के खिलाफ 54 गेंदों में 174.07 के स्ट्राइक रेट से बिना आउट हुए 94 रन बनाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है