
आज यानी 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए छठे आईपीएल 2025 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। रियान पराग की बात की जाए तो उन्हें शुरुआत तो मिली लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने इस मैच में 25 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रियान पराग ने तीन छक्के जड़े। संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में कप्तान रियान पराग और वानिन्दु हसरंगा को आउट किया। आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। हालांकि इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
एक समय राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छी स्थिति में थी और यशस्वी जायसवाल और रियान पराग बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि रियान पराग को आउट कर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई। उनका यह गेंदबाजी स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
क्विंटन डी कॉक ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच को 18 ओवर के भीतर ही जीत लिया। टीम की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97* रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
मोईन अली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरे मैच में दूसरी हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो पहला मैच हारने के बाद उन्होंने दूसरे मैच को अपने नाम कर लिया है।