
आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया। जहां राजस्थान ने 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने नीतीश राणा के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 182 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। इसके साथ ही राजस्थान फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट में जीत का अपना खाता खोल लिया है। आइए आपको बताते हैं मैच के टॉप-3 मोमेंट के बारे में।
ये रहे RR vs CSK मैच के टॉप-3 मोमेंट
नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी
राजस्थान को पहले ही ओवर में झटका लगने के बाद नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने संजू सैमसन (20) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। वह तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अनुभवी स्पिनर ने अपनी चतुराई से राणा का विकेट हासिल किया। नीतीश राणा अश्विन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के लिए क्रीज से आगे बढ़े, लेकिन ऑफ स्पिनर ने गेंद वाइड कर दी और विकेटकीपर धोनी ने बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले स्टंपिंग कर दिया।
हालांकि, आउट होने से पहले नीतीश राणा अपना काम कर चुके थे। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसने मैच का मोमेंटम बदल दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के लगाए।
वानिंदु हसरंगा का जबरदस्त स्पैल
श्रीलंकाई स्पिनर ने पूरे मैच में सीएसके के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी को चलता किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में शिवम दुबे को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 12वें ओवर में विजय शंकर को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। वहीं हसरंगा ने स्पैल के आखिरी ओवर में अर्धशतक बनाकर खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया।
हेटमायर ने पकड़ा धोनी का कैच
आखिरी ओवर में सीएसके को 20 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर थे विस्फोटक महेंद्र सिंह धोनी। सामने संदीप शर्मा थे और उनकी पहली गेंद अधिक ऊंची होने के चलते वाइड दी गई। इसके बाद अगली गेंद पर धोनी ने जोरदार प्रहार किया, लेकिन गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और सीधे शिमरोन हेटमायर के हाथों में चली गई। इस तरह धोनी की पारी समाप्त हुई और उनके आउट होते ही मैदान में सन्नाटा पसर गया। यह मैच का महत्वपूर्ण मोमेंट था, क्योंकि अगर धोनी आउट न होते तो मैच का नतीजा सीएसके के पक्ष में आ सकता था।