
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला 23 मार्च को खेला जाना है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन SRH फाइनल में हार गई थी। वहीं RR क्वालीफायर 2 में SRH से हारने के बाद बाहर हो गई थी।
दोनों टीमों ने मेगा ऑक्शन में अपने मजबूत कोर को रिटेन किया है। इस सीजन भी दोनों टीमों की कप्तानी पिछले सीजन के कप्तान ही करते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप में अब इशान किशन भी शामिल हो गए हैं। जबकि राजस्थान में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।
शुरुआती मुकाबले में राजस्थान नियमित कप्तान संजू सैमसन के बगैर खेलेगी, जो उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। वह पहले तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी करेंगे।
वहीं SRH के कप्तान पैट कमिंस, जो चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेले थे, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जम्पा और अन्य की मौजूदगी वाले नए गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण आगामी माइलस्टोन
SRH प्लेयर्स के लिए बनने वाले माइलस्टोन
ट्रैविस हेड: टी20 में 4,000 रन बनाने के लिए 64 रन की जरूरत है
ईशान किशन: टी20 में 5,000 रन बनाने के लिए 84 रन की जरूरत है
हेनरिक क्लासेन: आईपीएल में 1,000 रन तक पहुंचने के लिए 07 रन की जरूरत है
हेनरिक क्लासेन: आईपीएल में SRH के लिए 1,000 रन बनाने के लिए 73 रन की जरूरत है
जयदेव उनादकट: अपना 200वां टी20 खेलने के लिए तैयार हैं
मोहम्मद शमी: भारत में 150 टी20 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की जरूरत है
RR प्लेयर्स के लिए बनने वाले माइलस्टोन
यशस्वी जायसवाल: टी20 में 3,000 रन बनाने के लिए 22 रन की जरूरत है
जोफ्रा आर्चर: आईपीएल में 50 विकेट पूरा करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है
जोफ्रा आर्चर: आईपीएल में आरआर के लिए 50 विकेट पूरा करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है