
आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में हैदराबाद में 27 मार्च को खेला जाना है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो इस सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। टीम के सभी खिलाड़ी समय बेहतरीन फॉर्म में है और आगामी मैच में भी उन्हें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक एक ही मैच खेला है। उन्होंने यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था और टीम ने इसमें हार झेली है। आगामी मैच में दोनों ही टीमों को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
इन दोनों ही टीमों के बीच शानदार क्रिकेट देखने को मिल सकता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच की जबरदस्त भिड़ंत के बारे में।
1- ट्रेविस हेड बनाम रवि बिश्नोई

आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीता था। यही नहीं इस सीजन के अपने पहले मैच में भी धाकड़ बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका सामना शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई से जरूर होगा। ट्रेविस हेड ने आईपीएल में अभी तक रवि बिश्नोई के खिलाफ सिर्फ आठ गेंद खेली है जिसमें उन्होंने 262 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं। भले ही रवि बिश्नोई ने अभी तक एक बार भी ट्रेविस हेड को आउट ना किया हो लेकिन आगामी मैच में यह भिड़ंत काफी रोमांचक होगी।
2- हेनरिक क्लासेन बनाम शार्दुल ठाकुर

हेनरिक क्लासेन को दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन धुआंधार रहा है। हेनरिक क्लासेन को आगामी मैच में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि उनका सामना शार्दुल ठाकुर से जरूर होगा। शार्दुल ठाकुर की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ दो ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके थे। हेनरिक क्लासेन के खिलाफ भी ठाकुर के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने 15 गेंद पर सिर्फ 19 रन दिए हैं और दो बार बेहतरीन बल्लेबाज को आउट किया है। हेनरिक क्लासेन का औसत सिर्फ 9.50 का रहा है।
3- डेविड मिलर बनाम एडम जम्पा

साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का सामना आईपीएल में एडम जम्पा से बहुत ही काम बार हुआ है। डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कि सिर्फ पांच गेंद खेली है और 120 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 6 रन बनाए हैं।
आगामी मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन टक्कर देखने को मिल सकती है। डेविड मिलर बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।