
हैदराबाद के फैंस को 23 मार्च 2024 को IPL 2025 में एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्यां में फैंस मैदान में मौजूद रहेंगे। यह इस सीजन इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान वहां की हैदराबाद की पिच और मौसम कैसी रहेगी।
IPL 2025: SRH vs RR: कैसा रहेगा हैदराबाद की पिच का मिजाज?
इस मैदान पर अब तक जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है। यानी इसका मतलब साफ है कि, यहां बल्लेबाजों राज रहता है। हालांकि, पारी की शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में काफी मदद मिलती है, जिसका फायदा गेंदबाज जरूर उठाना चाहेंगे। राजीव गांधी स्टेडियम बाकी मैदानों के मुकाबले थोड़ा बड़ा है, ऐसे में यहां गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना उतना आसान नहीं होगा। हालांकि टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकती हैं। यहां दोनों ही टीमों के लिए एक जैसा मौका रहता है।
आईपीएल के इतिहास में इस पिच पर अब तक कुल 77 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 162 रन है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है।
IPL 2025: SRH vs RR: कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
Accuweather की माने तो मैच की शुरुआत में हैदराबाद का मौसम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो बाद में थोड़ा गिरकर 29 डिग्री तक चला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और यहां ह्यूमिडिटी 46% के आस पास रहेगी रहेगी। ऐसे में उम्मीद यही कि फैंस को कल पूरे 40 ओवर का एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।