
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 23 मार्च को खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि 9 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम ने ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदान अपने नाम किया था लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत के बारे में।
1- रियान पराग बनाम पैट कमिंस

रियान पराग आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। यही नहीं रियान पराग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
हालांकि पैट कमिंस के खिलाफ उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के खिलाफ रियान पराग 13 गेंद पर दो बार आउट हुए हैं और सिर्फ 14 रन ही बना पाए हैं। आगामी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
2- मोहम्मद शमी बनाम संजू सैमसन

पिछले सीजन में संजू सैमसन ने 500 से ज्यादा रन बनाए थे और आगामी मैच में भी उन्हें राजस्थान की ओर से ओपन करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि आगामी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पावरप्ले में मोहम्मद शमी को घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
शमी के खिलाफ सैमसन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। संजू सैमसन ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 37 गेंद पर 64 के औसत और 173 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं। यही नहीं शमी के खिलाफ वह सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं।
3- ट्रेविस हेड बनाम महीष तीक्षणा

हेड ने आईपीएल के पिछले सीजन में 15 मैच में 567 रन बनाए थे। आगामी मैच में भी धाकड़ बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए देखा जा सकता है। राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के शानदार स्पिनर महीष तीक्षणा को अपनी टीम में शामिल किया है।
पिछली बार जब इन दोनों खिलाड़ियों का सामना हुआ था तब श्रीलंका के स्पिनर ने धाकड़ बल्लेबाज को आउट किया था। महीष तीक्षणा के खिलाफ हेड ने सिर्फ 6 रन ही बनाए हैं।