
IPL 2026 की मिनी ऑक्शन से पहले एक नाम लगातार चर्चा में है, और ये नाम है राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज अशोक शर्मा का। इस सीजन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके हर फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। खास तौर पर सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2025-26 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर, अशोक ने खुद को ऑक्शन पूल के सबसे प्रोमिसिंग भारतीय पेसरों में शामिल कर लिया है।
23 साल के इस गेंदबाज ने अपना पहला ही घरेलू सीजन खेला है, लेकिन शुरुआत से ही राजस्थान की गेंदबाजी की रीढ़ बन गए। SMAT के लीग चरण में उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 19 विकेट निकाले।
दो बार चार विकेट और दो बार तीन विकेट लेकर उन्होंने अपनी लय और स्किल दोनों का कमाल दिखाया। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/16 उत्तराखंड के खिलाफ रहा, जहाँ उन्होंने पिच का पूरा फायदा उठाकर बल्लेबाजों को परेशान किया।
तो वहीं, अशोक की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। वो जयपुर के पास रमपुरा गाँव के एक किसान परिवार से आते हैं। 2021 में जब वे राजस्थान U-23 टीम से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे, तब उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था। उसी समय उन्होंने BA और सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की। लेकिन किस्मत ने उन्हें रेड बुल स्पीडस्टर टैलेंट हंट तक पहुंचाया, जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी।
तेज रफ्तार और SMAT प्रदर्शन से अशोक शर्मा IPL 2026 के शीर्ष पिक बने
रजिस्ट्रेशन बंद होने के बावजूद उन्होंने आयोजकों को मनाकर ट्रायल दिया और लगातार 136 – 140 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए टॉप-5 में जगह बना ली। यहीं से उन पर पूर्व भारतीय पेसर पंकज सिंह और RR के स्काउट्स टीम की नजर पड़ी।
इसके बाद वे RR के नेट बॉलर बने और IPL में पहला कॉन्ट्रैक्ट उन्हें 2022 में KKR ने 55 लाख में दिया। बाद में RR ने उन्हें फिर से 30 लाख में खरीदा, लेकिन अब तक उन्हें IPL डेब्यू का मौका नहीं मिला।
इस साल SMAT में उन्होंने स्पीड बढ़ाकर 140 – 145 kmph कर दी है और हार्ड लेंथ गेंदबाजी से बड़े-बड़े घरेलू बल्लेबाजों को आउट किया है। RCB समेत कई टीमों ने उनके साथ ट्रायल भी किए हैं। मिनी-ऑक्शन के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है और माना जा रहा है कि इस बार उन पर मोटी बोली लग सकती है।








