IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़

दिसम्बर 16, 2025

Spread the love

आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मंगेश यादव को RCB ने 5.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

यह ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुआ, जहां मंगेश को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार RCB ने बाजी मारते हुए इस युवा खिलाड़ी को अपने नाम कर लिया।

23 वर्षीय मंगेश यादव की ऑक्शन में एंट्री 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ हुई थी। बोली की शुरुआत RCB ने की और कुछ ही देर में SRH भी रेस में शामिल हो गई। दोनों टीमों के बीच कुल 41 बार बोली लगी, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को लेकर कितनी गंभीर थीं। अंत में RCB ने 5.20 करोड़ की बोली लगाकर मंगेश को खरीद लिया।

मंगेश यादव का नाम घरेलू क्रिकेट में तेजी से उभरा है। उन्होंने 2025 मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 14 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। खास बात यह रही कि उन्होंने इन छह मुकाबलों में तीन बार चार-चार विकेट झटके, जो उनकी मैच जिताने की क्षमता को दिखाता है। वह ग्वालियर चीता टीम का हिस्सा थे।

मिडिल ओवर्स के स्पेशलिस्ट मंगेश यादव से RCB को IPL 2026 में बड़ी उम्मीदें

एमपी प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद मंगेश ने मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के लिए भी डेब्यू किया। उन्होंने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 डेब्यू किया। सुपर लीग स्टेज में उन्हें कुछ मैच खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 3 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया और 12 गेंदों में 28 रन की तेज पारी खेली।

मंगेश यादव को मिडिल ओवर्स का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है। वह न सिर्फ विकेट निकाल सकते हैं, बल्कि रन गति पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। RCB ने इस ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी और सात्विक देसवाल जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है।

अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB टीम मंगेश यादव का किस तरह इस्तेमाल करती है? अनुभवी खिलाड़ियों और मजबूत कोचिंग स्टाफ के साथ मंगेश को सीखने और निखरने का पूरा मौका मिलेगा। आईपीएल 2026 में वह एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में खास नजरों में रहेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है