
IPL 2026 का ऑक्शन नजदीक है और हमेशा की तरह इस बार भी कई बड़े नाम चर्चा में हैं। लेकिन IPL में सिर्फ नाम ही काफी नहीं होता। टीमों की जरूरत, हालिया फॉर्म, उम्र और टी20 के मुताबिक खेलने की क्षमता सबसे ज्यादा मायने रखती है।
यही वजह है कि कुछ खिलाड़ी, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, फिर भी इस बार अनसोल्ड रह सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर फ्रेंचाइज़ियां बोली लगाने से बच सकती हैं:
1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीव स्मिथ भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हों, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनका खेल अब उतना असरदार नहीं माना जाता। IPL में उनकी हाल की परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं रही है। उम्र और धीमी बल्लेबाज़ी शैली के कारण टीमें उन पर 2 करोड़ खर्च करने से हिचक सकती हैं।
2. टॉम करन (इंग्लैंड)
टॉम करन एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन पिछले कुछ IPL सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा है। न गेंदबाज़ी में ज्यादा विकेट और न ही बल्लेबाज़ी में बड़े योगदान के चलते फ्रेंचाइज़ियों का भरोसा उन पर कम हुआ है। करन को शायद ही कोई टीम खरीदे।
3. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)
अकील कैरेबियाई टीम के एक शानदार स्पिनर हैं, लेकिन IPL में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। कम मैचों का अनुभव और ऊंचा बेस प्राइस उनकी राह मुश्किल बना सकता है। टीमों के पास इस कीमत में दूसरे बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
4. मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)
मुजीब उर रहमान ने IPL में कुछ अच्छी गेंदबाजी पंजाब किंग्स के लिए की है, लेकिन उनका कुल रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं रहा है। 2 करोड़ की कीमत पर फ्रेंचाइज़ियां उनसे ज्यादा मैच जिताने वाला खिलाड़ी चाहेंगी। इस वजह से शायद इस अफगान स्पिनर को कोई खरीददार न मिले।
5. कूपर कोनॉली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूपर कोनॉली युवा और टैलेंटेड हैं, लेकिन IPL का अनुभव न होना उनके खिलाफ जा सकता है। बिना IPL खेले सीधे 2 करोड़ की उम्मीद रखना उन्हें अनसोल्ड करा सकता है। वह 2 करोड़ के प्राइस पूल में शामिल ऐसे आखिरी खिलाड़ी है, जिन्हें शायद ही कोई खरीददार मिले।









