Ipl 2026: Srh में हुई वरुण आरोन की एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर

जुलाई 14, 2025

Spread the love
Varun Aaron. (Photo by David Rogers/Getty Images)

आईपीएल 2026 के आगामी सीजन से पहले एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि आईपीएल के 19वें सीजन के लिए हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

एसआरएच ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर के माध्यम से की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने लिखा- हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव! वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है 🔥🧡

देखें सनराइजर्स हैदराबाद टीम की यह पोस्ट

वरुण आरोन के क्रिकेट करियर पर एक नजर

वरुण आरोन के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं, तो उनका जन्म 29 अक्टूबर 1989 को सिंहभूम, झारखंड में हुआ था। घरेलू क्रिकेट में तेज गेंदबाजी से नाम कमाने के बाद उन्हें साल 2011 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। आरोन ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 2011 में खेला था, जिसमें उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

तो वहीं, उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 2011 में खेला था। आरोन भारतीय टीम के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे, जो लगातार 145 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते थे। हालांक, इंजरी के चलते वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबा क्रिकेट नहीं खेल सके।

– टेस्ट मैचों में: 9 मैच, 18 विकेट, 52.61 की औसत

– वनडे मैचों में: 9 मैच, 11 विकेट, 38.09 की औसत

– आईपीएल में: 52 मैच, 44 विकेट, 33.66 की औसत

आईपीएल 2025 में छठे पायदान पर रही थी हैदराबाद

आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन, आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था। टीम खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 6 में ही जीत हासिल कर पाई थी, तो 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 13 अंकों के साथ हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की अंकतालिका को छठे स्थान पर फिनिश किया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है