
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी सीजन का फाइनल मैच आज 3 जून, मंगलवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
तो वहीं, इस बार क्रिकेट फैंस को पहली बार कोई नया चैंपियन मिलने वाला है। दूसरी ओर, इस मैच से पहले बेंगलुरू की सड़कों पर आरसीबी टीम को सपोर्ट करते हुए नींबू-मिर्ची से लदी एक कार नजर आई है। इस कार की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस द्वारा इस कार की वीडियो को आरसीबी टीम को फाइनल में किसी की नजर लगे, से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन वह एक बार भी आईपीएल फाइनल को अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार रजत पाटीदार एंड कंपनी से आरसीबी फैंस को काफी उम्मीदें है।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
IPL फाइनल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11ः
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन/टिम डेविड, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
IPL फाइनल के लिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11ः
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई , हरप्रीत बरार/युजवेंद्र चहल, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह
दूसरी ओर, फाइनल मैच से पहले पंजाब खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि युजवेंद्र चहल का फाइनल मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। तो वहीं, आरसीबी टीम में पिछले दो मैचों से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड की वापसी हो सकती है। खैर, देखने लायक बात होगी कि फाइनल मुकाबले में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?









