Irani Cup 2024, Day 1 Scorecard: ईरानी कप का 61वां सीजन आज 1 अक्टूबर, मंगलवार से को मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के बीच शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग के लिए यह मैच इस बार, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
तो वहीं आज मंगलवार को खेल का पहला दिन समाप्त हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने स्टंप के समय 68 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। मुंबई की ओर से आज तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं क्रीज पर इस समय अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 86* और सरफराज खान 54* रन बनाकर मौजूद हैं।
ईरानी कप 2024, पहले दिन के खेल का हाल
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बारे में विस्तार से बताएं, तो रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर, मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को पहला झटका बहुत ही जल्द लगा। पृथ्वी शाॅ 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ कैच आउट हो गए।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे भी 19 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। हालांकि, दिलीप ट्राॅफी के दौरान फाॅर्म रहे विकेटकीपर हार्दिक तैमोर बिना कोई रन बनाए एक बार फिर मुकेश कुमार के खिलाफ आउट हो गए।
हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे ने जिम्मेदारी से खेलते हुए श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर, मुंबई की पारी को संभाला। श्रेयस 57 रन बनाकर यश दयाल के खिलाफ कैच आउट हुए।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान दिन का खेल खत्म होने तक 54* रन बनाकर, रहाणे का साथ देते रहे। दोनों के बीच अभी तक 5वें विकेट के लिए 98 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है, जो खेल के दूसरे दिन और बढ़ती हुई नजर आ रही है। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार को 3 तो यश दयाल को 1 विकेट मिला है।