Kkr के पावरकोच आंद्रे रसेल ने पूरे किए 500 टी20 विकेट, सुनील नारायण के साथ इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल

दिसम्बर 6, 2025

Spread the love
Andre Russell (Image Credit- Twitter X)

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर व पावरकोच आंद्रे रसेल ने भले ही आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन उन्होंने अभी भी टी20 क्रिकेट में नए रिकाॅर्ड बनाना नहीं छोड़ा है। बता दें कि अब रसेल ने टी20 क्रिकेट में कुल 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा जारी इंटरनेशनल लीग टी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में किया।

इसके साथ ही अब ये कैरेबियाई ऑलराउंडर अपने पूर्व साथी सुनील नारायण के साथ एक खास एलीट लिस्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि नारायण ने हाल में 600 टी20 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया है।

लेकिन अब रसेल टी20 क्रिकेट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल पांचवें गेंदबाज और वेस्टइंडीज से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। रसेल से पहले सुनील नारायण और ड्वेन ब्रावो 500 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं।

टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीमैचविकेट
राशिद खान500681
ड्वेन ब्रावो582631
सुनील नारायण569602
इमरान ताहिर446570
शाकिब अल हसन462504
आंद्रे रसेल576500

डेजर्ट वाइपर्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स मैच का हाल

दूसरी ओर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो डेटर्ड वाइपर्स ने एक नजदीकी मुकाबले में नाइट राइटर्स को 2 विकेट से हराया है। मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 171 रन बनाए। टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 53 रनों की पारी खेली, तो बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 36* रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम को एक प्रतिस्पर्धी टोटल तक पहुंचाने में मदद की।

इसके बाद, डेजर्ट वाइपर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस टारगेट को 19.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। वाइपर्स के लिए डैन लाॅरेंस ने 35 रनों की पारी खेली, तो शिमरन हेटमायर ने 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है