KKR vs RCB, Turning Point of the Match: आखिर कहां बेंगलुरु के खिलाफ मैच हारी कोलकाता?

मार्च 22, 2025

Spread the love
KKR vs RCB (Photo Source: IPL)

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन ठोके।

डिफेंडिंग चैंपियन KKR की बल्लेबाजी को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि 200 का टोटल खड़ा हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं… यदि टीम बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाती तो उनके मैच जीतने के चांसेंस थे। आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स से कहां गलती हुई, जिसके चलते मैच उनके हाथ से फिसल गया।

जानें कहा कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ से फिसला मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता को खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में चार रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (4) का विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की शानदार साझेदारी हुई। सुनील नरेन 10वें ओवर में रसिख डार का शिकार बने।

सुनील नरेन के विकेट के बाद कोलकाता को बड़े टोटल तक पहुंचने के लिए एक और बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। लेकिन क्रुणाल पांड्या के चलते ऐसा नहीं हो पाया। पांड्या ने पहले 11वें ओवर में अजिंक्य रहाणे (56), फिर 13वें ओवर में वेंकटेश अय्यर (6) और 15वें ओवर में रिंकू सिंह (12) को अपना शिकार बनाया।

इसके बाद आंद्रे रसेल (4) सुयश शर्मा और अंगकृष रघुवंशी (30) यश दयाल के खिलाफ आउट हो गए। आरसीबी गेंदबाजों की शानदार वापसी के चलते केकेआर का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से धवस्त हो गया और यही मैच का टर्निंग पॉइट बना। कोलकाता ने पहले 9.5 ओवरों में एक विकेट खोकर 107 रन बनाए और टीम आखिरी 10.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 68 रन ही बना पाई।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है