Llc 2024: क्वालिफायर 1 में पठान ब्रदर्स ने की कमाल की बल्लेबाजी, साउदर्न सुपर स्टार्स के सामने जीत के लिए रखा इतने रनों का लक्ष्य

अक्टूबर 12, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Southern Super Stars vs Konark Suryas Odisha (Image Credit- Twitter X)

Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LCC) के जारी तीसरे सीजन का पहला क्वालिफायर मैच आज 12 अक्टूबर, शनिवार को कोणार्क सूर्यास ओडिशा और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला जा रहा है।

तो वहीं इस महत्वपूर्ण क्वालिफायर मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान का बल्ला, अपनी टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आया है।

पठान ब्रदर्स की इस शानदार पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं। मुकाबले में इरफान ने 47 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की कप्तानी पारी खेली, तो यूसुफ ने 21 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने जीत के लिए रखा 147 रनों का लक्ष्य

दूसरी ओर, श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी के बारे में आपको जानकारी दें, तो साउदर्न सुपर स्टार्स के कप्तान केदार जाधव ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान (62) की कप्तानी पारी के दम पर, कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं। साथ ही टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 22 तो यूसुफ पठान ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं साउदर्न सुपर स्टार्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, सुबौत भाटी और केदार जाधव को 2-2 विकेट मिले। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या कोणार्क सूर्यास ओडिशा से मिले 147 रनों के टारगेट को साउदर्न सुपर स्टार्स हासिल कर पाती है या नहीं?

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8