Morne van Wyk (Image Credit- Twitter X)
Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन जारी है। तो वहीं टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का तीसरा मैच आज 22 सितंबर, रविवार को टोयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स (Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats) के बीच खेला जा रहा है।
तो वहीं जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पूर्व साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी Morne van Wyk ने सुरेश रैना की अगुवाई वाली टोयम हैदराबाद के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी है।
बता दें कि खिलाड़ी अपनी इस पारी के दौरान मैदान के चारों ओर शाॅट खेलते हुए चौकों और छक्कों की बारिश की। साथ ही उन्होंने अपना शतक 60 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए। 45 वर्ष की उम्र में क्रिकेटर द्वारा खेली गई इस पारी की क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ देखने को मिल रही है।