
IPL 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे। उन्होंने हारे हुए मैच में दिल्ली को जीत दिलाई। आशुतोष कभी खुद डिप्रेशन के शिकार थे। लेकिन अब वह अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर दूसरी टीमों को डिप्रेशन में भेजने का दमखम रखते हैं।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे आशुतोष ने पिछले सीजन भी कुछ धमाकेदार पारी खेल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया रहा। इस सीजन दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। आशुतोष ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेल बता दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।
LSG से मिले 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पर दिल्ली की टीम 65 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। तब सभी को लगा था कि दिल्ली ये मैच हार जाएगी। उस समय मैदान पर उतरे आशुतोष ने पहले ट्रिस्टन स्टब्स और फिर विपराज निगम के साथ अच्छी बैटिंग की। आशुतोष शर्मा ने अपनी 66 रनों की पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए।
कभी डिप्रेशन का शिकार थे आशुतोश शर्मा
बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित कभी मध्यप्रदेश की टीम के मुख्य कोच हुआ करते थे। उस समय उन्हें परफॉर्मेंस करने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल रही थी और वह डिप्रेशन में जा रहे थे।आशुतोष ने उस समय को याद करते हुए बताया था, “एक समय ऐसा भी था जब मुझे क्रिकेट के मैदान का अनुभव भी नहीं लेने दिया जाता था।
मैं जिम जाता और अपने होटल के कमरे में आराम करता। मैं डिप्रेशन में डूबता जा रहा था और किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरी गलती क्या थी। मध्य प्रदेश में एक नया कोच शामिल हुआ था और उसकी पसंद-नापसंद बहुत सख्त थी और ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। था”