Lsg फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेलते नजर आ सकते हैं मयंक यादव, कोच ने दी बड़ी अपडेट

अप्रैल 5, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Mayank Yadav & Justin Langer (Photo Source: X)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना शानदार खेल दिखाया। LSG आगे भी इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। इस बीच, हेड कोच जस्टिन लैंगर ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। लैंगर ने बताया कि, मयंक NCA में 90 से 95% की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने गेंदबाज की वापसी की एक्जेक्ट डेट नहीं बताई।

मयंक यादव की फिटनेस को लेकर जस्टिन लैंगर ने दी अपडेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद जस्टिन लैंगर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए बताया,

“मुझे पता है कि वह एनसीए में बहुत मेहनत कर रहा है और मैंने कल (गुरुवार) उसकी गेंदबाजी का कुछ वीडियो देखा और वह लगभग 90 से 95% की गति से गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए मयंक पूरी तरह से तैयार है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वास्तव में बहुत बढ़िया है। हमने पिछले साल उसका प्रभाव देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए उसके बारे में इतनी चर्चा हो रही है,”

लैंगर ने कहा कि मयंक खेलने के लिए तैयार हैं और मैदान में वापसी के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने एनसीए की भी जमकर तारीफ की है। बता दें, सीजन की शुरुआत से पहले आवेश खान, मोहसीन खान आकाश दीप और मयंक यादव जैसे खिलाड़ी चोटिल हो गए थे।

मोहसीन खान इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने रिप्लेस किया, जो शानदार खेल दिखा रहे हैं। वहीं, आवेश खान और आकाश दीप फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं। अब फ्रेंचाइजी और फैंस को मयंक यादव की वापसी का इंतजार है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8