MI vs SRH Head to Head Record: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

अप्रैल 16, 2025

Spread the love
SRH vs MI (Photo Source: IPL Official Website)

IPL 2025 का 33वां मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने2 में जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का हाल भी कुछ इसी तरह का है। उन्होंने भी अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हैं। मुंबई अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से जीतकर इस मैच में खेलने उतरेगी। वहीं हैदराबाद को भी अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब आईपीएल में 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 13 मैच में जीते हैं, वहीं 10 बार हैदराबाद ने बाजी मारी है। साल 2024 में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी। जहां एक मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं एक मैच में हैदराबाद ने 31 रनों से बाजी मारी थी। पिछले 5 मैचों के रिजल्ट की बात करें तो मुंबई ने 3 मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं हैदराबाद ने 2 बार बाजी मारी है।  

MI vs SRH Head to Head Record: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच23
मुबई इंडियंस13
सनराइजर्स हैदराबाद10
टाई00
नो रिजल्ट00

MI vs SRH : दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुबई इंडियंस (MI) का फुल स्क्वाॅड

हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर , राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिज़ाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का फुल स्क्वाॅड

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है