Mitchell Johnson ने चीफ सेलेक्टर के रूप में जॉर्ज बैली की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

दिसम्बर 3, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Mitchell Johnson and George Bailey (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन (Mitchell Johnson) सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर पर तीखे हमले के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्रिकेटर का मानना है कि साल 2018 बाॅल टेंपरिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद वाॅर्नर को शानदार विदाई नहीं मिलने चाहिए।

दूसरी ओर, अब मिचेल जाॅनसन ने डेविड वाॅर्नर के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर व पूर्व क्रिकेटर जाॅर्ज बैली (George Bailey) की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। जाॅनसन का मानना है कि पूर्व कप्तान को बोर्ड में भूमिका तब मिली जब वह टीम में कई खिलाड़ियों के बहुत करीब थे।

Mitchell Johnson का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखे एक काॅलम के अनुसार मिचेल जाॅनसन ने कहा- जब तत्कालीन कप्तान टिम पेन का क्रिकेट करियर सेक्सटिंग विवाद के कारण समाप्त हो रहा था, तो चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि वह पेन के भाग्य का फैसला करने का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे क्योंकि यह जोड़ी करीबी दोस्त थी।

जाॅनसन ने आगे कहा- बैली ने उस समय कहा था कि वह इसे (टिम पेन का क्रिकेट करियर) कोच जस्टिन लैंगर और साथी सेलेक्टर टोनी डोडेमाडे पर छोड़ देंगे। वाॅर्नर का क्रिकेट खेलना, जिन्होंने तीन फाॅर्मेट में जाॅर्ज बैली के साथ क्रिकेट खेला था, यह सवाल उठाता है। वह (जाॅर्ज बैली) खेल से बहुत ही जल्द बाहर आ गया और नौकरी (चीफ सेलेक्टर) में आ गया, वो बहुत खिलाड़ियों का काफी करीबी था।

दूसरी ओर जाॅनसन की इस टिप्पणी पर जाॅर्ज बैली ने भी जबाव दिया है। सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड की एक खबर के अनुसार बैली ने कहा- मेरा बस यह कहना होगा कि कोई मुझे दिखा सकता है कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहे हैं और टीम और कोचिंग स्टाफ के साथ उनकी प्लानिंग क्या है। मैं इससे कितनी दूर और अनभिज्ञ हूं, यह कैसे फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें- अब नोट पर नजर आएंगे Sir Vivian Richards, पढ़ें पूरी खबर

क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट

3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी

5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट

IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा

5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी

IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़-

साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है