Mohammad Nabi: स्टार अफगानी ऑलराउंडर लेने वाले हैं संन्यास, इस टूर्नामेंट में खेलकर ODI फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा

नवम्बर 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mohammad Nabi of Afghanistan (Photo: Getty Images)

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ODI फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी (CEO) नसीब खान ने क्रिकबज को बताया कि 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्षीय खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट के बाद 50 ओवर के प्रारूप से भी संन्यास ले लेंगे।

मोहम्मद नबी ने वनडे डेब्यू 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर सभी को प्रभावित किया था। वह अभी तक 165 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 27.30 की औसत से 3549 रन बनाने के साथ-साथ 171 विकेट भी लिए हैं। वह वर्तमान में यूएई में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं।

Mohammad Nabi ले सकते हैं ODIs से संन्यास

नसीब खान ने साथ ही यह भी कहा कि नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद टी20 खेलना जारी रख सकते हैं। नसीब ने क्रिकबज से कहा, “हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है।

उन्होंने कुछ महीने पहले मुझसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, मेरी समझ से, उनसे अपने टी20 करियर को जारी रखने की उम्मीद है और अब तक यही योजना है।”

यूएई में चल रही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद नबी ने शानदार 82 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम अफगानिस्तान उस मुकाबले में 235 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था। इसका बचाव करते हुए अल्लाह गजनफर ने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 9 और 11 नवंबर को होगा।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8