NZ vs ENG: क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने अपनी पीठ की चोट को लेकर दिया अपडेट

दिसम्बर 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। बता दें कि, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 348 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 171 रनों की तूफानी पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 499 रन बनाए।

कप्तान बेन स्टोक्स ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का योगदान दिया, जबकि गस एटकिंसन ने 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 254 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले लक्ष्य को इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की पीठ में चोट लग गई थी। यही नहीं इससे पहले भी बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें काफी दर्द में देखा गया था। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बेन स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘मैंने खुद को एक मुश्किल परिस्थिति में पाया, लेकिन ब्रूक के साथ साझेदारी करते समय और जिस तरीके से निचले क्रम के खिलाड़ियों ने खेला यह हमारे लिए काफी अच्छी बात थी।

मेरी पीठ में चोट लग गई थी और मुझे उसे भी मैनेज करना था। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और दूसरे मुकाबले के लिए भी तैयार हूं। अगले मैच से पहले हम अपनी टीम कॉन्बिनेशन को लेकर फैसला लेंगे।’

टॉम लाथम ने हार को लेकर रखा अपना पक्ष

टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘पहली पारी के बाद हम जिस जगह पर थे उससे मैं काफी खुश था। हम लोगों के पास मौके भी थे। खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कैच को ड्रॉप नहीं करना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में यह होता रहता है। अगली बार हम इसका ख्याल रखेंगे और साझेदारी भी बनाने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के पास क्वालिटी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हम पर दबाव डाला था।’

इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से वेलिंगटन में शुरू हो रहा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड टीम दूसरे टेस्ट को जीत कर इस सीरीज में बराबरी करने को देखेगी।



ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट-



न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-



IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी-



IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s में आउट होने वाले खिलाड़ी-



घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



IPL: 2018 से पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज



IPL 2025: सभी 10 फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के नाम जानें-



IPL 2025: ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी



IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े प्लेयर
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8