NZ vs ENG, 1st Test: Day 3: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से हेगले ओवल में खेला जा रहा है। मेजबान न्यूजीलैंड पहली पारी में 348 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे।
खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 499 रनों पर सिमटी। न्यूजीलैंड ने दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं, टीम 4 रनों से आगे हैं। डेरिल मिचेल (31*) और नाथन स्मिथ (1*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
दोहरे शतक से चूके हैरी ब्रूक
दूसरे दिन के खेल के बाद हैरी ब्रूक 132 और कप्तान बेन स्टोक्स 37 पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई। ब्रूक मैट हेनरी के खिलाफ आउट हुए और 381 के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा था। हैरी ब्रूक ने 197 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 171 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स ने 146 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली। इनके अलावा, गस एटकिंसन ने 36 गेंदों में 48 और ब्रायडन कार्से ने 24 गेंदों में 33* रन की नाबाद पारी खेली।
NZ vs ENG, 1st Test: पहली पारी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के स्कोर पर डालें नजर-
- जैक क्रॉली- 9 (12) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
- बेन डकेट- 46 (62) विलियम ओ’रुर्के के खिलाफ आउट
- जैकब बैथेल- 10 (34) नाथन स्मिथ के खिलाफ आउट
- जो रूट- 0 (4) नाथन स्मिथ के खिलाफ आउट
- हैरी ब्रूक- 171 (197) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
- ओली पोप- 77 (98) टिम साउदी के खिलाफ आउट
- बेन स्टोक्स- 80 (146) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
- क्रिस वोक्स- 1 (2) टिम साउदी के खिलाफ आउट
- गस एटकिंसन- 48 (36) नाथन स्मिथ के खिलाफ आउट
- ब्रायडन कार्से- 33* (24)
- शोएब बशीर- 5 (9) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में मैट हेनरी ने 23 ओवरों में 84 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। नाथन स्मिथ ने 26 ओवर में 141 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, टिम साउदी के नाम दो और विलियम ओ’रुर्के के नाम एक विकेट शामिल रहा।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को मिली खराब शुरुआत
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कप्तान टॉम लैथम (1) क्रिस वोक्स और डेवोन कॉनवे (8) ब्रायडन कार्से के खिलाफ आउट हुए। रचिन रवींद्र एक अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन फिर 20वें ओवर में ब्रायडन कार्से ने उन्हें आउट कर 64 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया।
केन विलियमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी
केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी शानदार फॉर्म बरकरार रखा। उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। वह क्रिस वोक्स के खिलाफ LBW आउट हुए। विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की, वह न्यूजीलैंड के लिए 9000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
दूसरे दिन के अंत तक क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से ने चटकाए 3-3 विकेट
केन विलियमसन के आउट होने के बाद टॉम ब्लंडेल गोल्डन डक और ग्लेन फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए। दिन के अंत तक क्रिस वोक्स 13 ओवरों में 39 रन देकर तीन और ब्रायडन कार्से 12 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट चटका चुके हैं।